bhagya laxmi today written Update 19th

bhagya laxmi today written Update 19th की शुरुआत आद्या से होती है।

bhagya laxmi today written Update 19th

anupama written update 7th September 2024

वनराज बिल्डर से पैसे लेता है।

bhagya laxmi today written Update 19th में अनुपमा ये सुनकर काफी हैरान हो जाती है फिर वो बताता है कि जितनी भी मान लो इनकी प्रॉपर्टी थी अनुज की और जो भी उसका बिजनेस था घर था वो सब उसने इन वर्क आवर के नाम कर दिया है तो ये सुनकर अनुपमा काफी हैरान हो जाती है कि ये क्या कह रहे हो आप और फिर मा कहती है कि क्या कह रहे हो बिजनेस अनुज ने इनके नाम कर दिया है तो वो कहता बिजनेस नहीं अरे इन्होंने सब कुछ ही घर बिजनेस शेयर मार्केट में जो कुछ भी उसका था।

सब कुछ ए टू जेड इन दोनों के नाम कर दिया है और इन्होंने हमें यही बताया था कि अनुज सर अब ये बिजनेस नहीं संभालेंगे और वो अमे वापस अमेरिका चले गए वहां का बिजनेस संभालेंगे और ये सब देखकर अनुपमा काफी ज्यादा शौक हो जाती है उसे समझ नहीं आ रही ये कैसे हो गया फिर मेहता जी पूछते हैं कि अनुपमा तुमको यह पता है कि अनुज कहां है वो आपकी कोई बात हुई होगी जी आप तो जानती ही होंगी वो कहां है अब वो काफी फिक्र करते हैं कि उनको कुछ भी नहीं पता उनको तो बस इतना ही पता था कि अनुज अब अमेरिका चला गया है तो तुम्हें शायद कुछ पता है।

अनुपमा अनुज से बात करती है।

फिर अनुपमा उनसे मना करती कि नहीं नहीं मेरी अभी अनुज से कोई बात नहीं हुई है अभी तक और मैं तो खुद यहां पता करने आई हूं कि अनुज कहां है फिर अनुपमा कहती है कि आपसे इन लोगों ने और क्या-क्या कहा है तो वो कुछ सोच में पड़ जाते हैं और अगला सीन जाता है फिर से रखा और उसके पति पे और दोनों काफी ज्यादा टेंस है और उनको समझ नहीं आ रही कि अनुपमा एकदम से यहां आ गई है तो इस सिचुएशन को वो कैसे हैंडल करेंगे और उनकी जितनी भी चढ़ी हुई थी बिल्कुल उतर जाती है और वो नींबू पानी पी रहे होते हैं।

Anupama serial written promo update

फिर वो उसका पति कहता है कि मैंने थोड़ी ना उसको बुलाया है मुझे क्या पता वो यहां कैसे आ गई उसको हमारे घर का पता कैसे मिल गया तो वो दोनों काफी ज्यादा टेंस हो गए थे अनुपमा को देखकर फिर वो कहते हैं कि ये प्रॉब्लम तो अब सॉल्व करनी ही पड़ेगी एक बार तो अनुपमा को फेस करना होगा तो चलो चलते हैं उसी से बात करते हैं अब फिर से सीन क टोकर मेहता पे आता है तो अनुपमा पूछ रही थी कि आद्या के बारे में आपको कुछ पता है आद्या कहां है तो मेहता एकदम से इन दोनों मियां बीवी को देख लेता है।

अनुपमा सच जानकर चौक जाती है।

और वो वहां से इनको बोलता है कि आपसे बिलक बहुत अच्छा लगा अनुपमा और ये बोलकर वो वहां से चला जाता है और अनुपमा शौक हो जाती है कि इनको क्या हो गया और तभी ये दोनों मियां बीवी अनुपमा के सामने आते हैं और कहते हैं हां जी बताइए आपको क्या पूछना था अनुज के बारे में फिर अंकुश अनुपमा से कहता है कि तुम पहले से काफी बदल गई हो कैसा चल रहा है सब लाइफ में और तुम यहां कैसे आई हो फिर अनुपमा कहती है कि मैं अपने बारे में बताने थोड़ी ना आई हूं मैं तो बल्कि अनुज के बारे में आपसे पूछने आई हूं।

अनुपमा अनुज को खोजती है।

फिर अनुपमा कहती है कि आपको तो पता होगा अनुज कहां है मैं मैं उनको ढूंढ रही हूं आपको कुछ पता है तो बताइए मुझे यह सुनकर इन दोनों के मुंह से हवाइयां उड़ जाती हैं अनुपमा उनसे पूछती है कि मेरी बेटी कहां है उसका भी कुछ नहीं पता है मैं तो उनको भी ढूंढ रही हूं आपका घर भी बड़ी मुश्किल से ढूंढा है मैंने वो पूछती है कि अगर आपको कुछ पता है तो मुझे प्लीज बताइए सुनकर इन दोनों के फेस के एक्सप्रेशंस बहुत ज्यादा डवा डोल हो जाते हैं जिससे अनुपमा को इनप थोड़ा-थोड़ा शक होना स्टार्ट हो जाता है। इस प्रकार bhagya laxmi today written Update 19th समाप्त हो जाती है।

Source:- Disney+Hotstar

Conclusion:-

हमारी आज की पोस्ट bhagya laxmi today written Update 19th पर आधारित है और अगर आप को अनुपमा सीरियल के प्रतिदिन के एपिसोड की जानकारी प्राप्त करनी है तो Serial Factory पर आपको हर अपडेट आसानी से मिल जाएगी।

Leave a Comment