Dil ko tumse pyaar hua written Update की शुरूआत आद्या और सागर से होती है।
Dil ko tumse pyaar hua written Update
अनुपमा अनुजबकी कंडीशन के बारे में बताती है।
Dil ko tumse pyaar hua written Update में अनुपमा कहती कि वो बताएंगे कैसे वो इस कंडीशन में ही नहीं है कि मुझे कुछ बता पाए तो उनसे तो अभी मुझे कुछ नहीं पता लेकिन हां मैंने बाकी के स्टाफ मेंबर्स जो भी हमारे जान पहचान में थे सबको बोल दिया कि अगर किसी को भी कुछ भी पता चलता है तो मुझे जल्दी से बता दे और अगर आपको श्रुति का भी पता चलता है तो उसके बारे में भी जरूर बताइएगा फिर मैं जल्दी ही आपके पास वापस आऊंगी आद्य को ले जाऊंगी।
लेकिन अगर आपको कोई भी इंफॉर्मेशन मिली तो मुझे बताइएगा जरूर क्योंकि आप ही मेरी सिर्फ अब आखिरी उम्मीद हो तो जशदीप उसे आश्वासन देते हैं कि हां मैं ट्राई जरूर कर रहा हूं तुम टेंशन मत लो फिर अगले सीन में हम देखते हैं कि बाला इंद्र जी से कह रहा है कि मेरी एक जमीन का टुकड़ा था मैंने अपने दोस्त को बोला है कि वो उसको बेच दे तो इंदिरा जी कहते हैं कि आपके पास तो यही एक जमीन का टुकड़ा बचा था और बाकी का आपका घर तो आपके फैमिली मेंबर्स ने आपसे छीन लिया था।
इंद्रा आशा भवन को बिकने से बचाती है।
तो आप इसको क्यों बेच रहे हैं फिर बाला कहता है कि एक बात बताओ अगर वो जमीन का टुकड़ा बेचकर मेरा यह वाला घर बच जाए और हमारा आशा भवन बच जाता है क्योंकि यही अब तो मेरा घर है तो यह डील अच्छी है या बुरी है फिर इंद्रा जी बाला की यह बात सुनकर इंदिरा जी मुस्कुराने लग जाती है फिर बाला कहता है कि मैंने अपनी जिंदगी में यह फैसला ले लिया है कि मैं आखिरी क्षणों तक इसी आशा भवन में रहूंगा रूखी सूखी जैसी भी कंडीशन होगी वो हम हंस के व्यतीत कर ले लेकिन रहेंगे।
यहीं और इंद्रा जी उसकी तरफ बड़ी टकटकी लगा के देखती है वो कहती है हां आगे तो वो कहता अरे आप पूछो तो सही कि क्या तो फिर इंद्र जी बोलती है कि बताओ क्या हुआ। इंद्रा कहती है कि अरे वाह मैं नहीं जानती थी कि तुम डॉक्टर की तरह ऐसे सब लिख के दोगी मुझे बहुत अच्छा लगा और वो उसे कहती है कि ये सब तो तूने कर दिया वो ठीक है बट अब तुम्हारा मामा फटने के लिए बैठा होगा फिर अनुपमा मीनू से कहती है कि यहां की आग तो तूने बजा दी लेकिन घर में मामा तुम्हारा देखो पूरा चिलम के बैठा होगा।
और जाते ही देखना तुम्हारी क्लास लगा देगा तो मीनू कहती कोई बात नहीं उनको मैं हैंडल कर लूंगी उनको थोड़ा सा होस्टल जाने की धमकी लाऊंगी तो सही हो जाएगा तो सब हंसने लग जाते हैं और वो कहते हैं कि यार तुम डॉक्टर हो या एक्टर हो तो वो कहती है सब करना पड़ता है फिर अनुपमा सबको कहती है कि तुम लोग सब जाकर सो जाओ रात काफी हो गई है मैं इसको गेट तक छोड़ के आती हूं और फिर वो वहां से चले जाते हैं पाला सागर को छेड़ते हुए कहते हैं कि दर्द शिफ्ट होता जा रहा है ना अभी पहले हाथ घुटनों में होगा।
वनराज गुस्से में होता है।
अब दिल में हो रहा होगा तो सागर कहता है क्या कह रहे हो मुझे लगता है तुम्हारा दिमाग भी शिफ्ट होकर घुटनों में चला गया है ऐसा कुछ भी नहीं है तो वो कहता है कि मुस्कुरा क्यों रहे हो तो वो कहता है कहां मुस्कुरा रहा हूं फालतू का कुछ भी सोचते रहते हो और वो सागर वहां से चला जाता है और बाला फिर से से अपनी वही हरकतें करते हुए सिर में कंगी मारता हुआ नाचता गाता वहां से वो भी जाके सोने के लिए निकल जाता है और फिर हम देखते हैं कि वनराज पूरा गुस्से में पूरे घर के चक्कर लगा रहा है।
और पूरा वनराज फैमिली एक जगह वेट कर रहा था कि कब मीनू घर आएगी फिर मीनू जैसे ही सामने आती है वो देखती है कि वनराज वहां राउंडी मार रहा है और वो सीधा मामा के पास जाती है और कहती है कि मनराज मामा आप मुझे माफ कर दीजिए मैं आपकी बात को मैं समझती हूं आप मेरे से ज्यादा दुनिया को जानते हो आपकी इंटेंशन भी सही थी लेकिन आपने जो डिसीजन लिया वो सही नहीं था। इस प्रकार Dil ko tumse pyaar hua written Update समाप्त हो जाती है।
Source:- Disney+Hotstar
Conclusion:-
हमारी आज की पोस्ट Dil ko tumse pyaar hua written Update पर आधारित है और अगर आप को अनुपमा सीरियल के प्रतिदिन के एपिसोड की जानकारी प्राप्त करनी है तो Serial Factory पर आपको हर अपडेट आसानी से मिल जाएगी।