ye rishta kya kehlata hai written update 19th की शुरूआत में अनुज अंकुश से अपनी सारी संपत्ति वापस मांगता हुआ दिखाई देगा।
ye rishta kya kehlata hai written update 19th
इंद्रा सागर से मदद मांगती है।
ye rishta kya kehlata hai written update 19th में इंदिरा जी कहती है कि अगर तू चली जाएगी तो मेरी हेल्प कौन करेगा मेरा काम बढ़ जाएगा तो मेरी हेल्प के लिए भी तो कुछ चाहिए ना तो सागर तभी कहता है कि आपकी हेल्प ये करेंगे ना बाला करेगा आपकी हेल्प ये घरही तो होता है तो बाला कहता है खुश होते हुए क्योंकि बाला तो प्यार करता है इंद्र जी से तो बड़ा खुश हो जाता है और वो कह हां हां मैं आपकी मदद करूंगा ना और फिर अनुपमा वहां बैठी बैठी वही वर्ख भाभी की कही हुई बातें सोचने लग गई।
कि आध्या को पुलिस ने ढूंढा था न्यूयॉर्क में और उनको उसकी वहां सामान मिला और बैग मिला यही बातें उसके मन में फिर से चलनी स्टार्ट हो गई और फिर जब अनुपमा यही बात तो सोचती होती उन्हीं बातों में खो जाती है तो जो इंद्रा जी वो बार-बार उसे आवाज देती हैं कि अनुपमा अनुपमा क्या हुआ कहां खो गई तो एकदम से जब अनुपमा वापस अपने ख्याल से उठती है तो वो कहती है हां हां हमें जो आश्रम का खर्चा चलाने के लिए केटरिंग के ऑर्डर बहुत उठाने होंगे फिर अनुपमा कहती है अगर मेरे पैर में चोट ना लगी होती तो मैं डांस वगैरह सिखा देती।
अनुपमा कुकिंग करती है।
लेकिन अभी मैं सिर्फ कुकिंग कर सकती हूं तो आगे बहुत सारे फेस्टिवल आ रहे हैं तो हमें सबसे ऑर्डर लेने होंगे और हमें केटरिंग का काम बढ़ाना होगा तो बाला कहता क्या दिक्कत है हम कर लेंगे और सागर कहता है कोई बात नहीं मैं तुम लोगों को ये डिलीवरी कर दूंगा तो हो जाएगा सब मिलकर और सब इसी बात पे बड़ा खुश हो रहे होते हैं आपस में कि हम मिलजुलकर कुछ ना कुछ कर लेंगे अब जो सागर है उसके मन में मीनू के लिए प्यार उठना स्टार्ट हो गया तो वो मीनू के बारे में फिर से मन ही मन सोचने लग गया।
और तभी बाला उसे देख लेता है कि ये कुछ ना कुछ सोच रहा है और बाला पकड़कर उसे कहता है कि चल बाहर चल मेरे साथ थोड़ा सा बाहर चलो और वो वहां से सागर को खींच के ले जाता है और गोलगप्पे की रेड़ी के ऊपर पूरा कंपटीशन लगा के बैठे हैं कि कौन ज्यादा गोलगप्पे खाएगा फिर केजल कहती है कि देखो हम दोनों में से कोई हार नहीं मानने वाला लेकिन हम अभी एक दूसरे को इसी और फिर केजल कहती है कि हार तो हम दोनों में कोई मानने नहीं वाला आज के कंपटीशन को यहीं टाई पे रख लेते हैं।
तभी जो मीनू की नजर है वहां मंदिर प जाती है तो वो कहती है ये मंदिर में हम आए हैं क्या पहले तो केजल कहती है कि हां जो अनुपमा है वो बहुत ज्यादा आती रहती है यहां पे और अनुज भी उनको यहीं पे मिले थे तो वो अनुज के बारे में और उनके खोने और मिलने की स्टोरी जब मीनू को बताती है तो मीनू बड़ी इमोशनल हो जाती है और वो कहती है कि जो मीनू है वो कहते है कि जो अनुपमा और अनुज की चोरी है ना वो मेरे लिए तो एक फेयरी टेल जैसी है तो मैं बचपन से इन दोनों की प्यार की कहानी को ही सुनती आई।
अनुज अनुपमा का दोस्त है।
मुझे बहुत दुख है कि उनके साथ ऐसा बुरा हुआ तो अगला सीन जाता है सीधा अनुज पे और अनुज को वहां पर दूर खड़ी देविका देख रही थी और देविका अनुज की ये कंडीशन देखकर बहुत दुखी हो जाती है और वो वहां से रोती रोती बाहर आ जाती है और पीछे ही अनुपमा भी उसके पास आ जाती है और कहती है कि देखो देविका आज जितना रोना है तो रो ले और उसके बाद नहीं क्योंकि मुझे और अनुज को तुम्हारी बहुत ज्यादा जरूरत है और हम यहां पे देखते हैं कि जो अनुपमा की सबसे बेस्ट फ्रेंड है।
जिसने हमेशा जब भी कोई दुख की घड़ी आई है अनुपमा का साथ दिया है और अनुज का भी साथ दिया है वो आ चुकी है और वो रो तो रही है वो कहती है कि कोई बात नहीं अब मैं आगे सब संभाल लूंगी और यहीं पे दोनों सहेलियों के रोने वाले सीन पे ही यह सीरियल खत्म हो जाता है अब देखने वाला होगा कि अब देविका जो एक बड़ा ही स्ट्रांग करैक्टर है इस सीरियल का वो आगे कहानी में क्या मोड लाने वाली है। ye rishta kya kehlata hai written update 19th समाप्त होती है।
Source:- Disney+Hotstar
Conclusion:-
हमारी आज की पोस्ट ye rishta kya kehlata hai written update 19th पर आधारित है और अगर आप को अनुपमा सीरियल के प्रतिदिन के एपिसोड की जानकारी प्राप्त करनी है तो Serial Factory पर आपको हर अपडेट आसानी से मिल जाएगी।